गया। गया। विद्या मैटरनिटी सर्जीकल, आई विद्याएवं ईएनटी अस्पताल के बैनर तले शनिवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर का उद्वाटन भारतीय चिकित्सा संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ डी.के. सहाय ने किया।इस मौके पर डॉ डीके सहाय ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों मेंजागरूकता की वजह से लोग नियमित इलाज नहींकरा पाते हैं,जिसका दुष्परिणाम काफी घातक होता है।कोई अस्वस्थ या बीमार न रहे, इसलिए मैटरनिटी सर्जीकल, आई एवं ईएनटी अस्पताल द्वारा फ्री मेडिकल कैंप का अयोजन किया जा रहा है।विद्या मैटरनिटी सजीकल आईएवं ईएनटी अस्पताल के डॉ डीके सहाय ,डॉ पुनमसहाय ,डॉ राहुल ,डॉ अंकिता सिन्हा द्वारा नि:शुल्कआंख, कान, नाक गला, शुगर,बीपी,गैस ,स्त्रीरोग,थायराइड गठिया आदि सभी प्रकार की बीमारियोंके लगभग 180 मरीजों की निशुल्क स्वास्थ्य जांचकर दवा वितरण किया गया।
विद्या मैटरनिटी सर्जीकल, आई विद्याएवं ईएनटी अस्पताल के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित
Got a Questions?
Find us on Socials or Contact us and we’ll get back to you as soon as possible.
Leave a Reply