
गया।हिंदू जागरण मंच की बैठक नवीन वर्मा प्रदेश सह-संयोजक के आवास पर रखी गई। जिसमें कल संसद मेंअल्प ज्ञानी कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी के द्वारा हिंदू धर्म पर गलत बयान दिया गया तथा हिंदुओं को कट्टर धर्म बताया गया जबकि हिंदू ही एक ऐसा धर्म है जो मानव जाति में सर्वश्रेष्ठ धर्म माना गया है जिसमें प्रेम करुणा दया रोम रोम में भरा है इस प्रकार का बयान का हम हिंदू जागरण मंच के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस प्रकार के बयान के लिए कभी माफ नहीं किया जा सकता है इसकी पूरी तरह से कड़ा विरोध करते हैं तथा कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए यह मांग करते हैं की राहुल गांधी को जल्द से जल्द संसद में हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए नहीं तो यह बयान को लेकर हिंदुओं में काफी पीड़ा है और आगे चलकर यह बड़ा विरोध एवं उग्र आंदोलन का रूप ले सकता है तथा महामहिम राष्ट्रपति से यह मांग करते हैं कि इस प्रकार के अल्प ज्ञानी तथा जो हमारे भारत के बारे में एवं भारत की संस्कृति की जानकारी नहीं है। इस प्रकार के सांसद को जो धर्म विशेष पर गलत बयानी करता है उन्हें तुरंत संसद से निष्कासित कर देना चाहिए।इस मौके पर जिला अध्यक्ष हिमांशु कुमार,महामंत्री नितिन कुमार,बबलू आर्य,गणेश सिंघानिया, रोहित भदानी, राजू रजक,रितेश कुमार, कमल बारिक,अजय राजू सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Leave a Reply