परैया :- प्रखण्ड के अंतर्गत आए + 2 अशोक उच्च विधालय में दिन बुधवार को अशोक उच्च विधालय के संस्थापक स्वर्गीय रामानुग्रह नारायण के याद में श्रद्धा स्मृति समारोह आयोजन किया गया इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उनकी पुत्री डॉ उषा कुमारी के द्वारा किया गया।मंच का संचालन कर्ता प्रोफ़ेसर धन्यजय कुमार के द्वारा किया गया इस श्रद्धा स्मृति समारोह में +2 के बचियों के द्वारा स्वागत गीत एवं क्रान्तिकारी गीतों के माध्यम सें अपना प्रस्तुति प्रदान की उनके पुत्री उषा कुमारी सिन्हा द्वारा बतलाया गया की हमारे पिता के लिए यह संकल्प लिया गया था की मैं अपने कठिन परिश्रम सें विद्यालय को बनाएँगे औऱ यहाँ के बच्चे एवं बचियों को शिक्षित बनायंगे जो उनका यह कथन को सत्य कर के दिखाए उनके समस्त परिवार आज बहुत अच्छे जीवन को यापन कर रहे हैं इस समारोह के शुभ अवसर पर सभी पौत्र – पौत्री एवं बेटी – दामाद का उपस्थिति पाया गया इसके साथ – साथ रामजी प्रसाद सिंह,उपेंद्र पासवान डॉक्टर कृष्णदेव मिश्र,अजमतगंज सरपंच महेंद्र प्रसाद यादव,शम्भु विश्वकर्मा,डॉ राजू कुमार,सतेंद्र दांगी,नरेन्द्र प्रसाद,धन्यजय दाँगी ज्योत्स्ना,दिव्या सलोनी,अल्पना सिन्हा,मिथलेश कुमार,आयुष कुमार के अलावे सैकड़ो लोग उपस्थित थे
Got a Questions?
Find us on Socials or Contact us and we’ll get back to you as soon as possible.
Leave a Reply