
कोंच। प्रखंड के गौहरपुर पंचायत अंतर्गत धनछुहा गांव के बधार में व्रजपात से एक युवक की मौत शुक्रवार की शाम मावेशी चराने के क्रम में हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम धनछुहा के अमित राम उम्र 30 पिता स्वर्गीय किशोर राम धनछुहा के किता आहर के बधार में मावेशी चरा रहे था तभी करीब संध्या 5 बजे व्रजपात से उक्त युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई और परिवार में कोहराम मच गया। उनके निधन पर ग्रामीणों को देखने को लेकर उमड़ी भीड़ और ग्रामीण रवी यादव के द्वारा बताया गया की युवक अपने मावेशी को चराने के लिए आहर के बधार में गया था उसी क्रम में ठनका के चपेट में आ गया उसे घटना स्थल पर मौत हो गया जिसकी जानकारी कोंच थाने को दी गई। सुचना मिलते कोंच थाने के एस आई चाहत कुमार पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस की करवाई हुआ जारी। थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि व्रजपात से एक युवक की मौत हुई है जो खबर प्रेषण तक पोस्टमार्टम की करवाने की बात कहा।
सच भारत न्यूज़ संवाददाता नौलेस कुमार
Leave a Reply