Breking news :- पकरी गांव के आहर में डूबने से व्यक्ति कि हुईं मौत।

फतेहपुर थाना क्षेत्र के मोरहे पंचायत के पकरी गांव के आहर में डूबने से एक व्यक्ति कि हुईं मौत। मृतक व्यक्ति कि पहचान पकरी गांव निवासी प्रसादी मांझी के रुप में हुई है। घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है। फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि घटना कि सूचना मिली है। पुलिस बल को भेज दिया गया है। आगे कि कार्रवाई कि जा रही है।