पेंटिंग प्रतियोगिता किया गया।

परैया:- सुपरनोवा बना चैंपियन प्रखंड के बाजार स्थित +2 उच्च विद्यालय परैया में शैक्षणिक सत्र के बाद नोडल शिक्षक रविरंजन सिंह द्वारा यूथ एवं ईको क्लब के विद्यार्थियों के बीच योग,ध्यान एवं मानसिक स्वास्थ्य विषय पर गतिविधियां आयोजित की गई। क्लब को सम्बोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि योग और ध्यान हमारे शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत उपयोगी है,नियमित योगाभ्यास से हम कई बीमारियों से बच सकते हैं वहीं ध्यान के माध्यम से मानसिक सुदृढ़ता तथा आध्यात्मिक उन्नयन सम्भव है। योग एवं ध्यान सत्र का सफल क्रियान्वयन विद्यालय के शिक्षक सूरज प्रसाद सिंहा के द्वारा किया गया तदुपरांत उक्त विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई जिसमें यूथ क्लब के चार समूहों ने भाग लिया।

सुपरनोवा ग्रुप की छात्रायें शिवानी सिंह,सरस्वती कुमारी, स्वीटी और अमीषा रानी को उनके बेहतरीन पेंटिंग के लिए प्रथम पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। विद्यालय के वरीय शिक्षक प्रभात कुमार केशरी ने विजयता टीम को मेडल व प्रमाणपत्र प्रदान किया।निर्णायक की भूमिका विद्यालय के शिक्षक शिवकांत तिवारी एवं रौशन सिंह तथा शिक्षिका अर्चना कुमारी एवं सुनीता ने निभाया। इस अवसर पर सचिन यादव,अजय कुमार दास,प्रफुल्ल कुमार के साथ साथ विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकायें, स्थानीय अभिभावक एवं सभी छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें।