Breakin news:- एटीएम कार्ड बदलकर 40 हजार रूपया एटीएम चोर ने निकला,थाना पहुंचा मामला

फतेहपुर में पीएनबी एटीएम से एटीएम कार्ड बदलकर 40 हजार निकासी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित द्वारा थाना में आवेदन देकर मामले की जांच कराने का मांग किया है। आवेदक गणेश कुमार ग्राम पोकराहा, पोस्ट अतीमी, थाना नासरिगंज, जिला रोहतास ने आवेदन में बताया कि बीते तीन सितंबर को किसी कार्य से फतेहपुर आया था। करीब 11:30 बजे दिन में कन्या उच्च विधालय फतेहपुर के सामने पीएनबी बैंक के एटीएम मशीन से पैसा निकालने के लिए गया हुआ था। वहां पास में खड़ा एक अज्ञात व्यक्ति ने मेरे द्वारा मशीन में डाला गया कार्ड को धोखे से बदल लिया। एटीएम डालने के वक्त अपना गुप्त पीन नम्बर को डाला था। पास खड़ा व्यक्ति ने मेरा पिन नम्बर को देख लिया। जब मेरे द्वारा काफी प्रयास करने के बावाजूद पैसा नहीं निकला तो । वहां से कार्ड लेकर चला गया। कुछ ही समय बाद समय 11:54 बजे सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया का खाता नम्बर 3673849435 आईएफसी सीबीआईएन 0280042 से चार बार दस दस हजार रूपया डेबिट होने का कुल 40,000 हजार का मैसेज आया। मेरे साथ धोखा धड़ी कर रुपये की निकासी कर ली गई। लिया गया। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदन की जांच शुरू कर दी गई है।