शिक्षा विभाग के निर्देश पर फतेहपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चरोखरी में आयोजित शिक्षा संवाद कार्यक्रम के दौरान आम आवाम को विभागीय योजनाओं की जानकारी विस्तार रूप से दी गई। उत्क्रमित उच्च विद्यालय चरोखरी में शिक्षा विभाग के लेखा सहायक पियूष तिवारी ने लोगों को बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा छात्र हित में छात्रवृति, मुख्यमंत्री पोशाक योजना, मुख्यमंत्री साईकिल योजना, मुख्यमंत्री मेधावृति योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री इंटरमीडिएट प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री स्नातक पास प्रोत्साहन योजना, बिहार स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय, रानी लक्ष्मी बाई आत्म रक्षा योजना, बाल श्रमिक पुनर्वास योजना, अल्पसंख्यक कल्याण योजना, मुख्य्मंत्री निश्चय स्वयं सहायता भता, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना सहित कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई है। इसका लाभ लोगों को मिले इसके लिए उन्हें योजनाओं की जानकारी देना जरूरी समझा गया। वहीं राजकीय मध्य विद्यालय रघवाचक के सहायक शिक्षक राजकुमार पासवान ने अभिभावको से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजे, साथ हीं साथ उन्होंने ये भी जानकारी दिया की अगर आपके बच्चों की उपस्थिति 75 फीसदी रहेगी तभी इन सारी योजनाओं का लाभ ले पायेंगे। वहीं इस शिक्षा संवाद को सफल बनाने के लिए शिक्षक विनोद बिहारी, विवेक कुमार,दिवाकर मणि, प्रिंस कुमार,पप्पू कुमार,अशोक कुमार, राहुल कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक रामाशीष कुमार,शिक्षिका सीमा कुमारी, रूपा कुमारी, ललिता कुमारी सहित चरोखरी के सम्मानित अभिभावकगन ने पुरजोर सहयोग किया।
सच भारत न्यूज संवाददाता मनोज कुमार
Leave a Reply