
खराब तेल से कई बाइक इंजन और वाहन खराब,हंगामा।
बाराचट्टी थाना क्षेत्र के मायापुर गांव स्थित महरानी पट्रोल पंप पर ग्राहकों ने पानी मिला कर पट्रोल बेचने का आरोप लगाते हुए मामला उजागर किया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।अदलपुर गांव निवासी बिरेन्द्र कुमार ने बताया कि हम मायापुर स्थित महरानी पेट्रोल पंप पर अपने मोटरसाइकिल मे पेट्रोल लिया इसके बाद जब घर वापस आने लगा तो कुछ दूर चलकर गाडी बंद हो गई। जब टंकी खोलकर देखा तो पेट्रोल मे पानी मिला था। वापस लौटकर पेट्रोल पंप के मैनेजर मोहन कुमार के सामने बाइक की नोजल से एक लीटर पेट्रोल निकाल कर जांच करवाया तो एक लीटर मे 400 एम एल पानी निकला। जब तक सैकड़ों लोगों को पेट्रोल दे दिया गया था। इसके बाद करीब दर्जनों लोग पेट्रोल पंप पर पहुंच गए। जिसके बाद हंगामा होने लगी। हंगामा होने कि सूचना पर बाराचट्टी पुलिस पेट्रोल पंप पर पहुंची और मैनेजर को अपने साथ ले गई । वहीं आक्रोशित लोगों ने पैसा वापसी की मांग पर अडे रहे। लेकिन पेट्रोल पंप के कर्मी लोगों को धमकी देने लगे। आक्रोशित लोगो की मांग के बाद पेट्रोल पंप को बंद कर दिया गया। हालांकि एक भी लोगों का पैसा वापसी नही किया गया। वहीं इस मामले मे मैनेजर मोहन कुमार ने बताया कि कल वर्षा हुआ था इसी मे पानी चल गया हैं। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि कल से पानी मिला पेट्रोल बेचा जा रहा है। इस मामले मे बाराचट्टी पुलिस ने कहा कि लिखित शिकायत किसी के द्वारा नही दिया गया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
Leave a Reply