
शनिवार को वजीरगंज थाना क्षेत्र के दखिन गांव में अज्ञात अपराधियों ने पिता एवं पुत्र को गोली मारकर हत्या कर दिया था। जहां घटना की जानकारी मिलने के बाद शनिवार को लगभग 4:00 बजे जिले के पुलिस कप्तान आनंद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। और पदाधिकारी से सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल किया। और इस मामले में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया है। मौके पर एएसपी अनवर जावेद अंसारी, डीएसपी सुनील कुमार पाण्डे समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।
Leave a Reply