
बेलागंज थाना की पुलिस के द्वारा लगातार अवैध शराब के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में पुलिस को एक और कामयाबी मिली है। पुलिस ने थाना क्षेत्र के बेलाडीह महादलित बस्ती से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 16 कार्टून में लगभग 144 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। हालांकि पुलिस की भनक लगते हीं कारोबारी भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने शराब को जब्त कर बिहार मध्य निषेध अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। ज्ञात हो कि बेलागंज थाने की पुलिस के द्वारा लगातार अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की सूचना पर कार्रवाई किया जा रहा है। बुधवार को 172 लीटर विदेशी शराब और गुरुवार को 2700 लीटर कच्चा स्प्रिट बरामद किया था। पुलिस के इस कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप का माहौल है।
Leave a Reply