फतेहपुर में जीविका भवन का किया गया उद्घाटन

फतेहपुर प्रखंड के चरोखरी पंचायत के तेतरिया गांव में जीविका भवन का किया गया उद्घाटन। मनरेगा पी ओ दीपू कुमार के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। अब इस भवन में जीविका दीदियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। इस भवन का उपयोग जीविका महिला ग्राम संगठन के साथ-साथ सभी स्थानीय स्वायं-सहायता समूहों की नियमित बैठकों के लिए किया जाएगा। विशेष रूप से अमर जीविका नीरा उत्पादक समूह तथा खुशियाली जीविका बकरी उत्पादक समूह की गतिविधियां भी यहां से चलायी जाएंगी। नए भवन के माध्यम से समूह से जुड़ी दीदियों को वित्तीय समावेशन, वित्तीय साक्षरता और स्वरोजगार आधारित प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे वे आत्मनिर्भर बन सकेंगी और सामाजिक व आर्थिक रूप से सशक्त होंगी। इस मौके पर चरोखरी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार, चरोखरी पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंघानिया, चरोखरी पंचायत के पंचायत समिति प्रतिनिधि पारस पासवान, डुमरी चट्टी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य राजेश कुमार,अरविंद शर्मा एवं अन्य लोग मौजूद थे