
फतेहपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर मृतका के पिता नन्दलाल दास पिता स्व० गनौरी दास, ग्राम- मई, थाना- खिजरसराय, जिला- गया ने अपने फर्द ब्यान में बताया कि मैंने अपनी पुत्री सपना कुमारी उम्र 25 वर्ष की शादी रजनीश कुमार उम्र 28 वर्ष पिता रामौतार दास, ग्राम धर्मपुर,थाना- फतेहपुर, जिला- गया के साथ दिनांक 19/04/2024 को हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार किया था। दोनों के दाम्पत्य जीवन से एक 3 महीने की बच्ची भी है। मेरे दामाद एवं उसके परिवार वाला मुझसे बराबर पैसा का मांग करता था, जबकि मैं 5,00,000/- (पांच लाख) रूपया नगद, बाईक – F2 1 लाख 75 हजार का, फ्रिज, वाशिंग मशीन, टी०वी० 52 इंच का, आटा चक्की मशीन गोदरेज, पंलग 60 हजार रूपया का देकर शादी किया था, फिर भी दहेज में 5 लाख रूपया की मांग करता था। पैसे न देने के कारण मेरे दामाद (1) रजनीश कुमार पिता रामौतार दास एवं उनके परिवार (2) सोनम कुमारी पिता रामौतार दास (3) रामौतार दास पिता नाम न मालूम (4) सलोचना देवी पति रामौतार दास सभी ग्राम धर्मपुर, थाना-फतेहपुर, जिला-गया एवं (5) रजनीश कुमार की दादी (6) बबली देवी पति अनिल दास ग्राम-मानपुर, थाना-बुनियादगंज, जिला- गया (7) प्रिया कुमारी पति कौशल कुमार जिला-नवादा (8) कौशल कुमार पिता नाम नामालूम (9) अनिल दास पिता नाम नामालूम के सहयोग से मेरी पुत्री का गला दबाकर हत्या कर दिया तथा बेटी का गहना जेवर 10 लाख का छीन लिया और बेरहमी से हत्या कर दिया। हमें पता चला कि उसी गाँव के (10) राम विलाश दास (11) राम प्रवेश दास जो रजनीश कुमार का गोतिया है। उनलोगों ने हत्या करवाने में पुरा सर्पोट किया तथा सबको घर से भगा दिया था। जब हमलोग पहुँचे तो देखा कि मेरी बच्ची का लाश रसोई घर का सामने रखा हुआ है। सिरहाने में धुप जल रहा था तथा गैस सिलेंडर खोलकर छोड़ा हुआ था ताकि लाश जल जाए। घर छोड़कर सभी परिवार घर से गायब मिला। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया की घटना स्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना की सही जानकारी मिल पायेगा। मायके वालों ने ससुराल वालों के उपर दहेज की खातिर हत्या का आरोप लगाया है।
Leave a Reply