
रेसुब अपराध आसूचना शाखा धनबाद एवं आरपीएफ कोडरमा के संयुक्त कार्यवाही में मुखबीरी आसूचना के आलोक मे गश्त व निगरानी के दौरान पहाड़पुर रेलवे स्टेशन के कम्प्यूटरीकृत आरक्षण काउंटर के पास गुप्त निगरानी के दौरान तत्काल के समय में दो व्यक्तियों को जो लाइन में पहले व दूसरे नंबर पर खड़े थे, तथा संदिग्ध हालत में पाकर रोक कर पूछताछ करने पर उन्होने अपना नाम क्रमशः (1) कमलेश कुमार साव, उम्र- 29 वर्ष, पिता- शम्भू साव, सा0- पहाड़पुर बस्ती वार्ड सं0 09, थाना- फतेहपुर, जिला- गया (बिहार) तथा (2) रोहित कुमार पासवान, उम्र 23 वर्ष, पिता- सुरेन्द्र पासवान, सा0- पहाड़पुर बस्ती, थाना- फतेहपुर, जिला- गया (बिहार) का रहने वाले बतायेे। दोनों से टिकट के बारे में पुछताछ करने पर स्वीकार किये कि कभी कभार मौका देखकर पहाड़पुर रेलवे स्टेशन पर लगे कम्प्यूटरीकृत आरक्षण काउंटर से लाईन लगकर जरूरतमंद लोगों को प्रति व्यक्ति 300-400 रूपये अधिक लेकर टिकट की बिक्री कर देते हैं। कमलेश कुमार साव पता उपरोक्त के दाहिने हाथ से मौके से एक अदद अग्रिम यात्रा कोडरमा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल के लिए स्लीपर क्लास का कटवाया गया एक अदद तत्काल टिकट जिसका पीएनआर सं0 6152608713 जिसपर अंकित मूल्य 3720 रूपये तथा रोहित कुमार पासवान पता उपरोक्त के दाहिने हाथ से मौके से एक अदद अग्रिम यात्रा पहाड़पुर से नई दिल्ली तक के लिए स्लीपर क्लास का कटवाया गया एक अदद तत्काल टिकट जिसका पीएनआर सं0 6252609007 जिसपर अंकित मूल्य 2640 रूपये पाया गया। प्रथमदृष्टया रेलवे टिकटों का अवैध करोबार पाकर उपरोक्त दोनो को समय 12ः50 बजे आरपीएफ कब्जा लिया गया तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोडरमा पर समय 14ः05 बजे लाया गया जहॉ सहायक उप निरीक्षक/सुशील कुमार, अपराध आसूचना शाखा धनबाद के द्वारा उक्त दोनों के कब्जे से बरामद सभी रेलवे के टिकटों को समक्ष गवाहन प्रस्तुती सह जब्ती सूची बनाते हुये समय 14ः30 बजे जब्त किया गया तथा जब्ती की एक-एक प्रति उपरोक्त दोनों को प्राप्त करवाया गया। मौकपूर्ण कार्यवाही बाद उक्त घटना के बाबत प्रधान आरक्षी/ब्रजेश कुमार, रेसुब अपराध आसूचना शाखा, धनबाद द्वारा निरीक्षक प्रभारी/कोडरमा को दिए गए लिखित शिकायत पत्र के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोडरमा पर मामला संख्या 1481/2025 दिनांक 14.05.2025 अंतर्गत धारा 143 रेलवे एक्ट दर्ज किया गया है तथा जाँच का भार सउनि/धर्मेन्द्र कुमार दुबे, रेलवे सुरक्षा बल आउट पोस्ट गुरपा को दिया गया है।
Leave a Reply