पकरी गांव से गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई

फतेहपुर प्रखंड के मोरहे पंचायत के पकरी गांव में श्री शिव मंदिर परिवार एवं हनुमत प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ व कथा का आयोजन किया गया है। जिसके उपलक्ष्य में मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें महिलाएं व युवतियां कलश लेकर पकरी गांव के कुटिया से फतेहपुर बाजार, झंडा चौक,डुमरी चट्टी होते हुए ढाढर नदी के घाट पर पहुंची तो आचार्य धनंजय पांडेय ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर जल भरवाया। वहां से जल लेकर आने के बाद कलश को

शिव मंदिर के यज्ञ स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच स्थापित किया गया।कलश यात्रा में शामिल कन्याएं व महिलाएं सिर पर कलश लिए हुए चल रही थीं तो आगे गाजे-बाजे की धुन पर अबीर गुलाल उड़ाते युवा थिरक रहे थे।आयोजन समिति ने बताया कि अयोध्या आए प्रवचनकर्ता

श्री रामजी शास्त्री प्रतिदिन संध्या 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक कथा आयोजन होगा। कलश यात्रा में निवास सिंह,पंकज सिंह,कृष्ण सिंह,गुड्डू सिंह, दीपक कुमार,राहुल कुमार,मंगलेश कुमार, बज्जू कुमार,चिंटू कुमार, गुड़िया कुमारी, एवं सैकड़ो महिलाएं एवं युवतियों मौजूद थी।