PM आवास योजना के लभुकों के लिए बड़ी खुशखबरी,जानने के लिए पुरी खबर को पढें

प्रधानमंत्री आवास योजना का फिल्हाल जियो टैग का कार्य चल रहा है। जिसमे लभूको को जॉब कार्ड होना जरूरी था। जिसको लेकर लभुकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। आपको बता दुं की अभी फिल्हाल प्रधानमंत्री आवास योजना का जियो टैग बिना जॉब कार्ड का होगा। जॉब कार्ड की अभी आवश्यकता नहीं है। इसकी जनकारी फतेहपुर प्रभार बीडीओ अलीशा कुमारी ने दी उन्होंने बताईं की प्रधानमंत्री आवास योजना का जियो टैग में जॉब कार्ड की आवश्यकता थी,परंतु फिलहाल जॉब कार्ड का विकल्प हटा दिया गया है। बिना जॉब कार्ड का भी प्रधानमंत्री आवास योजना मे नाम जुड़ेगा। हालांकि उन्होंने बताई की नाम जुड़ने के कुछ दिन बाद जॉब कार्ड की अवश्यकता पड़ेंगी।
जॉब कार्ड बनाने के लिए मनरेगा कार्यालय में काफी भीड़ हो रही थी। भीड़ को देखते हुए अभी उसे हटा दिया गया है। 10 से 15 दिन के बाद जॉब कार्ड आप बनाकर दे सकते हैं।