
मध्य विद्यालय जम्हेता से आठवीं पास छात्रों को कार्यक्रम आयोजित कर सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। इस मौके पर छात्रो को स्थानांतरण प्रमाण पत्र, कापी, कलम आदि दिया गया। पीएनबी जमहेता के शाखा प्रबंधक धीरज कुमार के द्वारा वितरण का कार्य कराया गया। विदाई के मौके पर छात्रो को उज्वल भविष्य की कामना करते हुए अच्छी तरीके से पढ़ाई कर देश में नाम रौशन करने को सलाह दिए। छात्रो को बताया शिक्षा अमूल्य धन है। इसे कोई चुरा नहीं सकता है। विधा की सभी जगह पूजा होती है। प्रधानध्यापक अमरेंद्र नारायण ने बताया कक्षा आठवीं में पास होकर कक्षा नौ में प्रवेश करने वाले 200 छात्र नामांकित है। कार्यक्रम में उपस्थित 50 छात्रो को टीसी सहित अन्य सामग्री देकर प्रोत्साहित किया गया है। शेष छात्रो को टीसी सहित सामग्री देकर विदाई दिया जाएगा। इस मौके पर शिक्षक जितेंद्र प्रसाद, गणेश प्रसाद, राजीव रंजन शर्मा, कुमारी विमल, अमिताभ कुमार सुमन सहित अन्य उपस्थित थे।
Leave a Reply