पूर्व संसद रामाश्रय यादव की मनाई गई पुण्यतिथि

खिजरसराय:- प्रखंड के ग्राम पंचायत विहटा में अवस्थिति छोटी ऑंगारी में भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के रामाश्रय प्रसाद यादव की नौवीं पुण्यतिथि मनाई गई। बर्तमान जहानाबाद सांसद सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रामाश्रय प्रसाद यादव एक कर्मठ ईमानदार संघर्षशील जुझारू लोकप्रिय दवे कुचले एससी एसटी दलित महादलित के नेता थे हमसभी के अविभावक थे उनकी कमी पूरे क्षेत्र के लोगों को खटकती रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि उनके छेड़े कार्यों अधूरे सपनों को हम पूर्ण करने का प्रयास करेंगे आज की सरकार गरीब किसान मजदूर विरोधी सरकार है आम किसानों को सरकार के पास कर्ज देने के लिए पैसे नहीं है। अपने चहेते गुजरातियों को हर्षद मेहता विजयमाल्या मेहुल चौकसी नीरव मोदी को देश का पैसा6 देकर देश को कंगाल कर दिया गया है। इस देश का हाल पाकिस्तान के जैसा हो जाएगा आज घर खोद कर शंकर जी निकालने का ट्रेंड चला रखा है। गरीब अपने दम पर मेहनत मोसक्क्त करके जी रहा है आज तक मोदी सरकार ने एक भी कार्य नही किया पंद्रह वर्षों में न तो युवाओं रोजगार मिला न फैक्ट्ररी खुला बांध नहर पाइन आदी कोई काम नहीं हुआ। हर तरफ लूट खसोट जारी है प्रीपेड स्मार्ट मीटर ठेकेदारी तत्काल टिकट इन्द्रवास के नाम पर इंद्राआवास सहायक से लेकर सीओ तक सभी लूट मचाने में लगे है इसलिए सभी गरीब भाई बहन आपना सरकार बनाइये अपनी पार्टी को याद रखिये मौके पर मंटू यादव,सीताराम यादव,रामबली यादव,सोहन मांझी,मनी कुमार,रामाशीष सतीश कुमार, मुंद्रिका यादव सुधीर कुमार,आदि गण्यमान्य लोग उपस्थिति थे।