प्रबंधकों को उचित मानदेय दे सरकार: जिला अध्यक्ष

संघ की बैठक में कई बिंदुओं पर हुई चर्चा

गया: गया गाँधी मैदान स्थित गाँधी मंडप में रविवार को पैक्स प्रबंधक कर्मचारी संघ की जिलास्तरीय बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रबंधक संघ के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार ने किया। बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से सैंकड़ों प्रबंधक शामिल हुए।करीब तीन घंटे तक चली बैठक में मुख्य उद्देश्य संगठन को विस्तार करना एवं  जिला सहकारिता पदाधिकार और कई प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी द्वारा विभागीय अधिकारियों के आदेश को न मानते हुए मनमानी किया जा रहा है जिसका उपस्थित सभी प्रबंधको ने विरोध जताया। प्रबंधक संघ के जिला अध्यक्ष अनिल प्रसाद ने कहा कि पैक्सों में कार्यरत प्रबंधक पिछले कई वर्षों से काम कर रहे हैं लेकिन उन्हें सम्मानजनक मानदेय नहीं मिल रहा है जिस कारण प्रबंधको का परिवार भुखमरी के कगार पर हैं। उन्होंने कहा कि प्रबंधक पैक्स में धान अधिप्राप्ति जन वितरण एवं पैक्स से जुड़ा अन्य कार्य करते हैं लेकिन उन्हें उचित मानदेय नहीं मिल रहा है। जिला अध्यक्ष ने राज्य सरकार से मांग किया है कि पैक्स में कार्यरत प्रबंधक को शिक्षा सेवक और तालिमी मरकज की तरह उचित मानदेय दिया जाए। बैठक में प्रबंधक अनवर हुसैन,संजय कुमार,महेंद्र प्रताप सिंह,अभिषेक कुमार,रंजीत कुमार,भोला कुमार,मनोज कुमार रंजन,जयप्रकाश कुमार, सुभाष राजवंशी, मोहम्मद दानिश मिथलेश सिंह, सर्यून, सुंदर कुमार सहित सैंकड़ो प्रबंधक मौजूद थे।