44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट ने दीप प्रज्जवलित कर किया कार्यक्रम का उद्घाटन

नरकटियागंज। 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत “कौशल विकास प्रशिक्षण” के अंतर्गत 75 सीमावर्ती युवाओं हेतु 30 दिवसीय एवं 20 दिवसीय प्रशिक्षण का गौनाहा फुटबॉल ग्राउंड में दीप प्रज्जवलित कर भव्य शुभारंभ किया गया lप्रशिक्षण में 50 सीमावर्ती युवाओं हेतु 20 दिवसीय इलेक्ट्रीशियन पर व्यावसायिक प्रशिक्षण जो सीमा चौकी सिरसिया और सीमा चौकी जमहोली एवं 25 सीमावर्ती युवाओं हेतु जनरेटर सर्विसिंग / मरम्मत पाठ्यक्रम पर व्यावसायिक प्रशिक्षण जो एफ – समवाय बलबल के कार्यक्षेत्र के जरूरत मंद युवाओं के लिए चलाया जायेगा l इसका प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती युवाओं एवं युवतियों को आत्मनिर्भर बनाते हुए सीमावर्ती आम जनता को लाभ पहुँचाना है l ताकि सीमावर्ती युवाओं को आत्मनिर्भर बनकर बेहतर तरीके से अपने जीवन का निर्वाह कर सकें।यह प्रशिक्षण कुमार फाउंडेशन टीम बगहा-1 एवं रामा फाउंडेशन बगहा-2 के द्वारा संचालित किया जायेगा | प्रशिक्षण शुभारम्भ के दौरान रामा फाउंडेशन के निदेशक श्री देवेश पाण्डेय ने उपस्थित सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रशिक्षण से भविष्य में मिलने वाले लाभ के बारे में अवगत कराया।इसके अलावा 44 वाहिनी द्वारा समय समय पर सीमावर्ती युवाओं/युवतियो एवं जरुरत मंद लोगों के लिए अन्य निम्न कार्यक्रम चलाये जाते रहते है जैसे- महिलाओं को सशस्त्र सीमा बल/ सीएपीएफ में भर्ती होने हेतु प्रेरणा व विस्तृत जानकारी प्रदान करना , बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान, आजादी का अमृत महोत्सव, नशा मुक्त भारत अभियान, भारत के वीर समग्र निधि में अंशदान हेतु जागरूकता, पञ्च प्राण

जागरूकता, पर्यावरण को बचाने हेतु जागरूकता तथा भारत सरकार द्वारा विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता शामिल है आज के प्रशिक्षण शुभारम्भ समारोह कार्यक्रम के दौरान कमांडेंट द्वारा बताया गया कि सशस्त्र सीमा बल के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं व युवतियों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा भिन्न-भिन्न प्रशिक्षण दिए जाते है एवं सशस्त्र सीमा बल हमेशा तत्परता के साथ सीमावर्ती लोगों को प्रशिक्षण देकर स्वावलम्बी बनाने में अहम् भूमिका निभाती रहती है जिससे लोगों में आत्मनिर्भरता बनी रहे।कार्यक्रम के दौरान 44 वाहिनी के कमांडेंट बलवंत सिंह नेगी, डिप्टी कमांडेंट ज्ञानेंद्र कुमार 44 वाहिनी, शिवजन्म राम (बीडीओ), विवेक कुमार सिंह सीओ गौनाहा, अमित कुमार, स्वच्छता प्रवेक्षक, (एस एच ओ गौनाहा), नागेन्द्र,राम प्रिंसिपल, गौनाहा स्कूल, आकाश कुमार निदेशक कुमार फाउंडेशन बगहा -1, देवेश कुमार पाण्डेय रामा फाउंडेशन बगहा 2, इत्यादि सम्मानित अतिथिगण एवं अन्य बल कार्मिक सहित लगभग 180 लोग उपस्थित रहे।