प्लस टू अशोक उच्च विद्यालय के प्रांगण में रामानुग्रह नारायण की मनाई गई 26 वीं पुण्यतिथि

परैया प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू अशोक उच्च विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय रामानुग्रह नारायण की 26 वीं पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गई। सर्वप्रथम सभी आगंतुक ने स्व रामानुग्रह नारायण की प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाकर श्रधांजलि दी। वहीं विद्यालय परिवार के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऊषा कुमारी ने की। शोषित इंकलाब समाज दल के नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि, भाजपा नेता यशराज, जदयू नेता पुष्पेंदु पुष्प, प्रखंड प्रमुख जितेंद्र नारायण, राजद प्रखंड अध्यक्ष लालदेव यादव ने सभा को संबोधित किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो नुमान अहमद ने छात्रों को स्व रामानुग्रह नारायण के जीवन चरित्र से सिख लेने की बात कही। जदयू नेता पुष्पेन्दू पुष्प ने कहा कि ऐसे लोग बिरले होते है जो अपना और अपने परिवार के हित से आगे बढ़कर समाज के हित का काम करते है। शिक्षा को बढावा देने हेतु विद्यालय स्थापना करना स्व रामानुग्रह नारायण के उत्कृष्ट सामाजिक सोच को बतलाता है। ऐसे शिक्षा प्रेमी युग युगांतर तक याद किये जायेंगे।