ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की हुई मौत परिजनों का रो#रो कर हुआ बुरा हाल

परैया थाना क्षेत्र से होकर गुजरे मेडिकल अंबा सड़क में गुरुवार रात दस बजे के करीब बड़ी घटना घटी। फुरहुरिया मोड के निकट एक अनियंत्रित ट्रैक्टर लंबे ट्रेलर के साथ सड़क किनारे गड्ढे में उल्ट गया। घटना में बिजली का खम्भा लदे ट्रेलर से दबकर एक मजदूर की मौत हो गई। जिसको देखकर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घटना की जानकारी सुबह के समय ग्रामीणों और राहगीरों को उस समय हुई। जब उजाला होने पर ट्रेलर और ट्रैक्टर को गिरा हुआ पाया। ट्रेलर के नीचेे दबे युवक का शव जेसीबी की मदद से निकाला गया। मृतक की पहचान बैकटपुर निवासी आदित्य यादव के पुत्र नीतीश कुमार उर्फ कपरा के रूप में हुई है। थाना अध्यक्ष सर्वनारायण ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस अधिकारी द्वारा शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया। घटना को लेकर अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.