फतेहपुर प्रखंड के 16 पंचायत में बनेगा खेल मैदान हुआ शिलान्यास

फतेहपुर प्रखंड के 16 पंचायतों में गुडुवार को पीओ दीपु कुमार की उपस्थिति में ग्रामीण विकास विभाग की खेल मैदान निर्माण के लिए शिलान्यास हुआ। प्रखंड की 16 पंचायत में 20 स्टेडियम बनना है। स्टेडियम बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से आयोजित आनलाइन कार्यक्रम के द्वारा शिलान्यास किए। पीओ की मौजूदगी में मतासो पंचायत के पोवा मध्य विद्यालय में खेल मैदान बनाने के लिए शिलान्यास हुआ। शिलान्यास पंचायत की मुखिया बेबी देवी ने की। मौके पर विधिवत पूजा कर शिलान्यास किया गया। पीओ ने बताया कि एक खेल मैदान में बास्केट बाल, बैडमिन्टन, वाली बाल, रनिंग ट्रैक, एक स्टोर रूम का निर्माण आठ लाख 28 हजार 32 रुपये की लागत से होना है। प्रखंड के डुमरी चट्टी में एक, जयपुर में एक,मोरहे में दो,

नौडीहा सुल्तानपुर में दो,भारे में एक,दक्षिणी लोधवे में एक, नीमी में एक, मतासो में दो,नौडीहा झुरांग में एक,बारा में एक, सलैया कला में एक,पहाड़पुर में एक,धराहरा कला में दो, उतरी लोधवे में दो,चरोखरी में खेल मैदान बनेगा। मौके पर कनीय अभियंता विनय कुमार,रोजगार सेवक मनोज कुमार, तकनीकी सहायक कक्कू कुमार, विद्यालय के शिक्षक सहित ग्रामीण उपस्थित थे।