गुरपा बाजार में बृद्ध की संदेहास्पद स्थिति में मौत

गया जिले के कठौतिया केवाल पंचायत के गुरपा बाजार में शनिवार की रात एक बृद्ध व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। बृद्ध की शव रविवार की सुबह में ग्रामीणों ने जिओ टावर के पास मुंह के बल गिरा हुआ देखा। तत्काल ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना थाना को दिया। दोपहर बाद शव का पहचान सर्वोदयपुरी गांव निवास रघुनी मांझी 70 वर्ष के रूप में हुई। मृतक चेक में लुंगी एवं उजला रंग का कुर्ता पहना हुआ था। मृतक के परिजन सूचना पाकर थाना आया और शव का पहचान किया। परिजनों ने बताया कि रघुनी मांझी शब्जी खरीदने शनिवार को गुरपा बाजार आया था। ठंड लगने से मौत हो गई है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि परिजनों के अनुसार बृद्ध की मौत ठंड लगने से हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कालेज गया भेज दिया गया है। परिजन द्वारा लिखित आवेदन देने के बाद यूडी केस दर्ज की जाएगी।