सिलेंडर से भरी गाड़ी और बाइक में हुई सीधा टक्कर,पिता पुत्र की मौत

मृतक दोनों थाना क्षेत्र के नगवां गांव का है रहने वाला

फतेहपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के पास रविवार की शाम में कामता प्रसाद भारत गैस की टंकी लोड गाड़ी एवं बाइक में सीधी टक्कर हो गई। जिसमे बाइक सवार दोनों बुरी तरह से घायल हो गया। दोनों घायलों को इलाज के लिए मगध मेडिकल कालेज गया लगाया जा रहा था। बीच रास्ते में दोनों की मौत हो गई। मृतक पिता पप्पु कुरैशी 65 वर्ष एवं पुत्र कौशर कुरैसी 35 वर्ष दोनों ग्राम नगवां थाना फतेहपुर का रहने वाला है। पिता पुत्र फतेहपुर से घर जा रहा था। कामता प्रसाद सिलेंडर से लदी गाड़ी गोपीमोड़ से फतेहपुर की ओर आ रही थी। घटना की सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर ली है।

घटना को लेकर फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि सिलेंडर से भरी गाड़ी और बाइक कि सीधा टक्कर हो गई थी। जिसमें पिता, पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसे इलाज के लिए गया भेजा गया था। बीच रास्ते में दोनों पिता और पुत्र की मौत हो गई। फिलहाल गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।