अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त, चालक हुआ फरार

फतेहपुर पुलिस ने अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। घटना के संबंध में फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पतेया गाँव के पास से अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को पकड़ा गया है। मौके से चालक पुलिस को देखकर वाहन को छोड़कर फरार हो गया। जब्त ट्रैक्टर को पुलिस थाना ले आया है। पुलिस ट्रैक्टर चालक व मालिक की पहचान करने में जुटी है।