पटना PMCH अस्पताल में विकास यादव ने तोड़ा दम

गया जिला के धनगाई थाना क्षेत्र के गाँव लाटबेला निवासी तालकेश्वर यादव के 25 वर्षीय पुत्र विकास यादव को बीते दिनों शनिवार को अपराधियों ने गोली मार दिया था। जिसे इलाज के लिए आनन फानन में मगध मेडिकल कॉलेज गया में भर्ती कराया गया था। वहा से बेहतर इलाज के लिए पटना PMCH अस्पताल रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान शनिवार को विकाश यादव ने आखरी दम लिया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम कराया गया। अंतिम संस्कार के लिए पैतृक गांव लाट बेला लाया गया । ग्रामीणों में मातम छाया गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। हजारों लोगों का हुजूम था। ग्रामीण के मुंह से एक ही आवाज निकल रहा था। कि घर का ये एक चिराग था ही लेकिन गांव का भी ये इकलौता बेटा था। विकाश के दाहसंस्कार के लिए कई दिग्गज नेता भी पहुंचे। पतलुका पंचायत मुखिया प्रतिनिधि बालेश्वर यादव, बाराचट्टी मुखिया संघ के अध्यक्ष सह दिवानीय पंचायत के मुखिया राजू यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण देव यादव ,नदरपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मुद्रिका यादव, झारखंड राज्य के सेलवार पंचायत मुखिया प्रतिनिधि राम कुमार, सरपंच शिवकुमार यादव, पैक्स अध्यक्ष शिवनंदन यादव एवं अन्य लोगों ने शौक व्यक्त  किया।