शांतिपूर्ण से छठ पर्व संपन्न हुआ

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा शुक्रवार को व्रतियों और श्रद्धालुओं द्वारा उदयमान सूर्य को अर्घ्य अपर्ण के बाद पारण के साथ समाप्त हुआ। प्रखंड के चर्चित हरिदासपुर सूर्य मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने माथा टेक कर भगवान भास्कर से वरदान मांगा। इस अवसर पर मंदिर निर्माता व समिति के सचिव बिंदेश्वरी प्रसाद और अध्यक्ष के साथ एएसआई बसंत श्रीवास्तव उपस्थित रहे। जिनके निगरानी में समिति के सक्रीय सदस्य अजय कुमार,संटू कुमार,भरत चंद्रवंशी,चंदेश्वर मांझी,कृष्ण देव बिहारी,अभिजीत कुमार, मनीष कुमार सिंहा आदि ने पूरे व्यवस्था की निगरानी की। दशकों पुराने सूंगारिश सूर्य मंदिर में दूर दराज के व्रती व श्रद्धालु पहुंचे। भक्ति भाव से ओतप्रोत हजारों की भीड़ ने मंदिर की परिक्रमा कर हवन कुंड में धूप हुमाद अर्पित किया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीओ केशव किशोर व पुलिस अधिकारी के जवान क्षेत्र में रहे। सूंगारिश सूर्य मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा, सचिव चन्द्रशेखर शर्मा के अलावा पैक्स अध्यक्ष धनन्जय कुमार, अजमतगंज मुखिया सुनील कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे। प्रखंड के दोनों ओर से बहने वाली अपर व लोअर मोरहर नदी किनारे स्थित गांव परैया खुर्द, मंझार, धनसिरा, शाहपुर, कष्ठा, इगुणी, वंशराज बिगहा, लक्ष्मण बिगहा, मराँची आदि में बनाये गए छठ घाटों पर भगवान सुर्य को भक्तों द्वारा अर्घ्य दिया गया। बैगोमन, पुनाकला, कमलदह में ग्रामीणों ने स्थानीय तालाब में अर्घ्य दिया।