6 महीने पहले हुई थी शादी,रेलवे ट्रैक पर महिला का मिला शव,ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

गया पटना रेलखंड के बारा गुमटी स्थित रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव मिला है। उसकी पहचान चाकन्द थाना क्षेत्र के तकिया गांव निवासी मो दानिश की पत्नी गुलशावा खातून के रूप में की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले को लेकर महिला के भाई फतेहपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर पीपरा गांव निवासी मो नुर आलम ने पुलिस को आवेदन दिया है, जिसमें पति,ससुर समेत तीन अन्य लोगों को आरोपित किया है। उन्होंने बताया कि दहेज की खातिर बहन की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगाया है। नुर आलम ने बताया कि उनकी बहन की शादी इसी साल 3/3/2024 को तकिया गांव में हुई थी। महिला के ससुराल पक्ष के लोगों से संपर्क करने कि कोशिश कि गई। हालांकि उन से संपर्क नहीं हुआ। थानाध्यक्ष अवध किशोर ने बताया कि महिला के भाई के लिखित आवेदन पर प्राथमिक दर्ज कर लिया गया है। पुलिस गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने में जुटी हैं।