
फतेहपुर थाना क्षेत्र के नगवां पंचायत अंतर्गत जोधाबीघा निवासी अशोक राजवंशी का पुत्र नीतीश कुमार 10 वर्ष की मौत आहर के गहरे पानी मे डूबने से हो गई। नीतीश गांव के बाहर डोमनी आहर पर जानवर चरा रहा था। तभी पैर फिसलने से लुढक कर गहरा पानी मे चला गया। वहां उसकी मौत पानी मे दम घुटने से गया। बच्चा पानी मे तैरना नहीं जानता था। परिजना शव को पोस्टमार्टम नहीं कराया।












Leave a Reply