डीपीओ ने प्लस टू कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय भवन को किए उद्घाटन

टनकुप्पा प्रखंड के मध्य विद्यालय के बगल में नव निर्मित प्लस टू कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भवन का उद्घाटन जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी सह बीइओ टनकुप्पा असगर खान ने फीता काटकर किये। मौके पर डीपीओ ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि भय मुक्त वातावरण में रहकर पढ़ाई करें। सरकार ने आप बच्चों के लिए बहुत सारी योजनाएं दी है। आप उसका लाभ उठायें। पढ़ लिखकर अपने भविष्य को उज्वल बनाएं। आप सभी कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ने वाले छात्राओ को उच्च शिक्षा के लिए अब प्लस टू तक की व्यवस्था कराई गई है। यहां आवासीय सुविद्या के साथ शिक्षा ग्रहण करने की सभी आधुनिक व्यवस्था उपलब्ध है। अपने स्वजनों को उच्च शिक्षा के बारे में जानकारी दे। ताकि उच्च शिक्षा ग्रहण करने में स्वजनों के तरफ़ से कोई रुकावट उतपन्न नहीं हो। मौके पर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक ज्योति कुमार, मुकेश प्रसाद श्रीवास्तव, वार्डन मृदुला कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।