डालमिया परिवार ने पिंडदानियो के बीच फल और चाय बिस्किट का वितरण

गया। विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला में सामाजिक संगठन आगे बढ़ चढ़कर सेवा कार्य में लगे हुए हैं। इसी क्रम में डालमिया परिवार ने गांधी मैदान ने बनाए गए टेंट सिटी मे शिव अरूण डालमिया ने फल,चाय,बिस्किट का वितरण पिंडदानियों के बीच वितरित किया।इस मौके पर तीर्थ यात्रियों ने कहा कि डालमिया परिवार के द्वारा फल,चाय और बिस्किट का वितरण किया गया यह काफी अच्छी पहल है। इस तरह की व्यवस्था गया जी में देख काफी अच्छा लगा कि कई संस्था मेला में सेवा का कार्य कर रहे हैं।प्रशासन द्वारा भी काफी सहयोग किया जा रहा है और काफी अच्छी व्यवस्था की गई है।अपने सामाजिक दायित्वों को पूरा करने में हमेशा तत्पर रहता है।इस मौके पर शिव अरुण डालमिया, रितु डालमिया,मुन्ना डालमिया सहित अन्य उपस्थित थे।