गया हवाई अड्डा पर हिंदी पखवाड़ा का आयोजन

गया। राजभाषा विभाग,गृह मंत्रालय,भारत सरकार के आदेश के अनुसार गया हवाई अड्डा पर 14 से 29 सितंबर 2024 तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।इस दौरान गया हवाई अड्डा पर विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है।आज हिंदी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें गया हवाई अड्डा के सभी कार्मिकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।इस दौरान विमानपतन निदेशक श्री बंगजीत साहा ने प्रतियोगिता का प्रश्न पत्र वितरण कर प्रतियोगिता आरंभ किया तथा सभी कार्मिकों से आग्रह किया की न केवल हिंदी पखवाड़ा के दौरान बल्कि वर्ष पर्यंत दैनिक कार्यालयीन कार्यों को भी हिंदी में करें एवं अधिक से अधिक कार्य हिंदी में करने का प्रयास करें।उन्होंने सभी कार्मिकों से अनुरोध किया कि आगे भी पखवाड़े के दौरान आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।आज के प्रतियोगिता में भारतीय स्टेट बैंक से श्री विनय कुमार सिंह मुख्य प्रबंधक (राजभाषा)निर्णायक के तौर पर आमंत्रित थे।कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन विमानपतन निदेशक के मार्गदर्शन में राजभाषा विभाग के अमरेश कुमार पाण्डेय, प्रभारी राजभाषा द्वारा सफलता पूर्वक संपन्न किया गया।