कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय में छात्रा का फंदे से लटका शव मिला,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

दरभंगा के बहेड़ी थाना क्षेत्र में कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय में छात्रा का फंदे से लटका शव मिला। परिजनों ने वार्डन पर हत्या का लगाया आरोप,गांव वालों ने आरोपी कि गिरफ्तारी की मांग की। समता कुमारी मृतक छात्रा की मां ने कहा की मेरी बेटी को जानबूझकर मारी है। मेरी बेटी मैडम को कुछ गलत काम करते देख लि थी। मैडम सोची कि किसी को कह देंगी।इसी चलते मेरी बेटी छत पर लेजाकर मारकर बेहोश कर दी। मेरी बेटी फांसी नहीं लगा सकती है।SDM और SDPO ने उचित कार्रवाई का दिया भरोसा। SDPO सदर अमीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच कि जा रही है। गांव वाले लोगों को कहना है कि उसकी हत्या कि गई है साजिश के तहत। मामले को गंभीरता से देखते हुए पोस्टमार्टम कराया गया। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।