सीडीपीओ ने छात्राओं को किया जागरूक

कोंच प्रखंड के गांधी इंटर उच्च विद्यालय में जिलाधिकारी के आदेश पर शुक्रवार को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मंजू कुमारी द्वारा छात्राओं को पोक्सो एवं बाल विवाह पर जागरूक करने को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मंजु कुमारी के द्वारा गांधी इंटर उच्च विद्यालय के छात्राओ को पुरुषों द्वारा गलत तरीके से शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न से कैसे बचाना है इसके बारे में जागरूक किया। वहीं छात्राओं को सीडीपीओ मंजू कुमारी ने बाल विवाह से उनके शारीरिक क्षति और भविष्य में होने वाले परेशानियों के बारे में भी विस्तार से बताया । उक्त मौके पर प्रधानाध्यापक मनोज कुमार भी सीडीपीओ मंजू कुमारी खेल शिक्षक चंद्रशेखर राव, सहित सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहे।