बज्रपात से मृत महिला के परिजनों को मिला चेक

वज्रपात से मौत के मामले में पीड़ित परिवार के आश्रितों को
सहायता प्रदान की गई है। आपदा राहत कोष से एक मृतक के आश्रितों को चेक दिया गया है। चेक बीडीओ राहुल कुमार रंजन, सीओ राहुल ने आश्रितों को दिया। सीओ राहुल ने  बताया कि मंगलवार कि रात को बैजदा गांव निवासी सरोज देवी की मौत हो गई थी। मौके पर मुखिया सदस्य अशोक यादव, लालू यादव मौजूद थे।