
कोंच थाने की पुलिस ने विभिन्न गांवों में छापेमारी कर विभिन्न मामलों में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। वही जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष धंनजय कुमार सिंह ने बताया कि केर पंचायत के मुखिया शशि कुमार के मारपीट मामले में बिनोद उर्फ सरदार ग्राम धनछुही जो कई कांडो में जेल जा चुका है और दो वारंटी जो दुखन यादव ग्राम सिंघड़ा मठीया, गुल्ली मांझी उर्फ सुरेश मांझी ग्राम सिंघड़ा को एस आई सत्यम कुमार पुलिस बलों के साथ छापेमारी कर गिरफ्तार धर दबोचा। वही तीनो आरोपी को कोविड जांच कराकर जेल भेज दिया।
Leave a Reply