साप्ताहिक हाट लगाने को लेकर हुई बैठक, छठ पूजा बाद लगेगा हाट

कोंच। अब इलाके के लोगों को हाट का लाभ मिलेगा, उन्हें अब जरूरी के सभी सामान हाट में ही उपलब्ध मिलेंगे। आस पास की महिलाओं को भी हाट से मार्केटिंग करने का अवसर मिलेगा। इसे लेकर प्रखंड के चबुरा पंचायत के बरई सूर्य मंदिर के प्रांगण में साप्ताहिक हाट लगाने को लेकर सोमवार को बैठक हुई है। बैठक की बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया सुरेंद्र यादव व संचालन चंचल यादव सरपंच ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि छठ पूजा के बाद साप्ताहिक हाट हर रविवार को बरई गांव के सूर्य मंदिर के पास लगाया जाएगा। हाट को लेकर एक कमिटी का भी गठन किया गया है। जिसमें इलाके के लोगों को शामिल कर संतोष यादव उप मुखिया को अध्यक्ष, धनंजय यादव उर्फ बाबा को उपाध्यक्ष, चंचल यादव सरपंच एवं टुनटुन यादव को सचिव एवं वीरेंद्र दांगी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। उक्त हाट में सब्जी, किराना सामान, कपड़े समेत सभी सामान जो जरूरी होते हैं उपलब्ध होंगे। मौके पर देव वरन रजक, मुकेश शर्मा, लालदेव ठाकुर, शत्रुंजय दांगी, श्यामदेव गौतम, सुनील पाल, राकेश पाल, अजय पासवान, कमलेश पासवान, रामचंद्र यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे।