सड़क दुर्घटना में एयर फोर्स जवान की हुई मौत, गांव मे छाया मातम

गया पटना सड़क मुख्य मार्ग के सलैया मोड़ के पास तेल टैंकर के चपेट में आने से एक एयर फोर्स जवान की हुई मौत। मौके पर से चालक फरार हो गया।मृतक की पहचान उचौली गांव के अंजनी सिंह के 24 वर्षीय पुत्र पवन कुमार के रूप में हुई है। मृतक पवन कुमार एयर फोर्स में तैनात है ग्रामीणों ने तेल टैंकर गाड़ी को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिए। मिली सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की शादी लगभग डेढ़ माह पूर्व हुई थी वह छुट्टी लेकर अपने घर आया हुआ था।आज वो अपने रिश्तेदार के यहां से अपने घर आ रहा था। इसी बीच सरैया मोड़ के पास तेल टैंकर व बस की चपेट में आने से उसकी मौत घटना स्थल पर हो गईं। आक्रोशित ग्रामीणों ने गया पटना मुख्य मार्ग को लगभग तीन घंटे तक अवरुद्ध कर दिया। घटना की सुचना पाते ही डीएसपी प्रकाश कुमार ने घटना स्थल पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर,मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम को हटाया।और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गया मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। इधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।