भाजपा ने चलो गांव की ओर’ को लेकर बैठक में विस्तार से किया चर्चा

कोंच प्रखंड के भारती पुस्तकालय में भाजपा उतरी मंडल की अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा के अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने और संचालित महामंत्री मंजीत सिंह ने किया। जिसमें पार्टी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम चलो गांव की ओर को सफलतापूर्वक आयोजित करने को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया. इस संबंध में मंडल अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को कहा कि मंडल कार्य समिति के सभी सदस्य आगामी 9 से 11 फरवरी के बीच अपने मंडल के सभी मतदान केंद्रों के सभी गांव और टोला का भ्रमण कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की सरकार के जन उपयोगी कार्यक्रम को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे और रात्रि में सुदूरवर्ती गांव में रुकेंगे. इसके अलावा कई लोगों ने इस कार्यक्रम को संबोधित किया। जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र कुमार, भाजपा नेता संजय शर्मा उर्फ बबलू सिंह,सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।