आगामी 3 मार्च को होने वाली दांगी महारैली को सफल बनाने के उद्देश्य से जागरूकता रथ को बिहार भर्मण के लिए शुरुआत शनिवार को खिजरसराय से की गई। दांगी समन्वय महासंघ की तरफ से आयोजित इस आरक्षण बचाओ महारैली में महासंघ की ओर से नौ सूत्री मांग की गई है । जिसमें दांगी जाती का पुनः सर्वेक्षण कराने, उचित राजनैतिक में भागीदारी ,निजी क्षेत्र में आरक्षण के अलावे दांगी जाती के जाती प्रमाण पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया को और सुलभ करने , इत्यादि अन्य मांग रखी गई है। महासंघ के सदस्य अरविंद वर्मा ने कहा कि मखदुमपुर, बाराचट्टी, इमामगंज , रजौली जैसे कई विधान सभा क्षेत्र पिछड़े और अन्यन्त पिछड़े आबादी बहुल है ,पर दशकों से यह एक साजिश के तहत आरक्षित है इस बिन्दु पर भी सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना है। जागरूकता रथ यात्रा खिजरसराय प्रखण्ड के आईमा, चिरैली, चिरैली डीह, लालू बिगहा, लठ बिगहा, मई एवं बसन बिगहा गांव में भ्रमण किया । जहां रथ के साथ घूम रहे आलोक कुमार, अखिलेश दांगी, सजंय कुमार, संतोष कुमार जयंत, कृष्णकांत कुमार एवं विक्की कुमार आदि लोगों ने अपने समाज के महिला पुरुषों को 3 मार्च को मिलर हाई स्कूल पटना में होने वाले विशाल रैली को सफल बनाने का आह्वान किया।
Got a Questions?
Find us on Socials or Contact us and we’ll get back to you as soon as possible.
Leave a Reply