धरहरा कला गांव के एक घर में चोरी पीड़ित थाना में दिया आवेदन

फतेहपुर थाना क्षेत्र के धरहरा कला गांव में सोनी कुमारी के घर में अज्ञात चोर सोए अवस्था में घुसकर हजारों रुपये मूल्य का सामान चोरी कर भाग गया। पीड़ित परिवार द्वारा गुरुवार को थाना में आवेदन दिया गया है। सोनी कुमारी ने आवेदन में लिखा है कि बीते मंगलवार की रात में सभी परिवार खाना

खाकर सो रहे थे। आधी रात में खट खट की आवाज सुनाई पड़ी। जब मैं उठकर देखने के लिए कमरे से आंगन में आई। उस वक्त अज्ञात चार लोग घर की सीढ़ी से कूदकर भाग रहा था। चोर चोर का हल्ला भी किया। उसके बाद कमरे में गई, वहां बक्शा का ताला टूटा हुआ मिला। बक्शा में रखा 20

हजार नगद, सोना की कनवाली, चांदी का पायल सहित मैट्रिक इंटर का सर्टिफिकेट एवं एलआईसी का बाउंड पेपर गायब मिला। बक्शा का सामान बिखरा पड़ा है। चोरी से सम्बंधित करवाई के लिए गुरुवार को थाना के आवेदन दी हूं। थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया चोरी से सम्बंधित आवेदन दिया गया है। चोरी की प्राथमिकी कर करवाई शुरू की जाएगी।