अयोध्या से मोहड़ा प्रखंड के जेठियन पहुंचे पूजित अक्षत कलश

गया। 22 जनवरी 2024 का दिन देशभर के लिए ऐतिहासिक दिन होने वाला है क्योंकि उस दिन भगवान रामलला अपनी नगरी अयोध्या में स्थापित भव्य मंदिर में विराजमान होंगे.मौके पर रामभक्त राजेश कुमार उर्फ टुन्ना सिंह ने बताया कि मोहडा प्रखंड के जेठियन में इस कलश के पहुंचने का उद्देश्य यही है कि इस कलश में जो पीले चावल है उनको आस-पास क्षेंत्रों में राम भक्ति से जुड़े परिवारों को यह चावल घर-घर वितरित कर अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को होने वाले मंदिर उद्घाटन में शामिल होने का निमंत्रण दिया जा रहा है. इस मौके पर दिनेश सिंह, रमेश कुमार, भानु प्रताप,राजेश कुमार सिंह उर्फ टुन्ना सिंह,नरसिंह उर्फ पप्पू सिंह,अजय,मुरारी सिंह सहित राम भक्त शामिल थे।