खिजरसराय :- यशवंत उच्च विद्यालय खिजरसराय में मंगलवार निर्धारित कार्यक्रम के शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रभारी डॉ लता सिन्हा की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि भूमि सुधार उप समाहर्ता नीमचक बथानी व विशिष्ट अतिथि कनीय अभियंता एवं वरीय शिक्षक शम्भू शरण सिंह के हांथों दीप प्रज्वलित कर किया गया। मंच संचालन का मनीष कुमार ने की। शिक्षा संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ संगीत शिक्षक दीनानाथ के द्वारा स्वागत गान से की गई। वक्ताओं ने सभा को संवोधित करते हुए शिक्षा संवाद कार्यक्रम पर चर्चा की ।तथा इससे होने वाले लाभों के विषय में जानकारी छात्र छात्राओं और अभिभावकों को दी गई वक्ताओं ने कहा कि छात्र छात्राओं को शिक्षा में साइकिल योजना, पोशाक राशि, छात्रवृति, किशोरी स्वास्थ्य प्रोत्साहन राशि योजना सहित दर्जनों लाभ सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। पर छात्र छात्राओं अभिभावकों द्वारा पूर्ण लाभ उठाया नहीं जा रहा है। बच्चों को सजग व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाकर वेहतर राष्ट्र निर्माण में अपना भागीदारी निभाएं ,मौके पर शिक्षक अमित कुमार, छात्र छात्राओं में रविरंजन कुमार, निवास कुमार, सलोनी कुमारी आफरीन प्रवीण, सृष्टि कुमारी, रूपा कुमारी अविभावक ऋषी शरण सिंह आदि उपस्थित थे।
Got a Questions?
Find us on Socials or Contact us and we’ll get back to you as soon as possible.
Leave a Reply