
शनिवार को फतेहपुर पुलिस ने तीन व्यक्तियों के चेहरे की मुस्कान लौटाई है। थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया की ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोए हुए मोबाइल फोन और बाइक को बरामद कर धारक को सौंपा गया। बताते चलें कि गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार भारती के निर्देश पर जिले के सभी थाने में ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। ऑपरेशन मुस्कान का मुख्य उद्देश्य है कि खोए हुए या चोरी हुए जितने भी मोबाइल और वाहन हैं जिसका थाने में आवेदन दर्ज है। उसको जल्द से जल्द बरामद कर धारक को सौपना है। उसी ऑपरेशन मुस्कान के तहत फतेहपुर पुलिस ने एक मोबाइल और दो बाइक बरामद कर धारक को सौंपी है। मोबाइल धारक का नाम दीपु कुमार ग्राम मेयारी, बाइक धारक का 1.शंभू यादव पिता शिवनंदन यादव ग्राम निमादोहर 2. रामु प्रसाद पिता स्वर्गीय रामदेव यादव हाड़ियादाग का रहने वाला है।
सच भारत न्यूज संवाददाता:-मनोज कुमार
Leave a Reply