केंद्रीय टीम ने सीएचसी एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण

केंद्रीय स्वास्थ्य की टीम द्वारा मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर एवं उप स्वास्थ्य केंद्र गम्हरी, राजबीघा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सम्बंधी उपलब्ध सुविधाओ की जानकारी लिया। टीम द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र से मिलने वाली सभी सुविधाओं की जानकारी ग्रामीणों से लिया। टीम ने बताया कि स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आवश्यक कमी को दूर किया जाएगा। इसके लिए जांच रिपोर्ट केंद्र के पास भेजा जाएगा। प्रत्येक माह टीम द्वारा स्वास्थ्य सुबिधाओं की समीक्षा की जाएगी। सीएचसी की सभी विभाग को समीक्षा करते हुए साफ सफाई को भी देखा। टीम में शरद कुमार सिंह सलाहकार बाल स्वास्थ्य विभाग एवं जन कल्याण मंत्रालय दिल्ली, दीप्ती रावत, शौरभ अग्रवाल, संजीव कुमार वरीय सलाहकार एचबीआइसी, यूनिसेफ व पिरामल फाउंडेशन के जिला एवं प्रखंड प्रतिनिधि राकेश ठाकुर, ब्यूटी कुमारी, सीएचसी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, यूनिसेफ के मनोज कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी साथ थे।