ज्वेलरी दुकान से 12 लाख की हुई चोरी

परैया थाना क्षेत्र स्थित परैया मुख्य बाजार में अज्ञात चोरों के द्वारा गुरुवार रात भीषण चोरी को अंजाम दिया गया। जिसकी जानकारी व्यवसायियों को शुक्रवार सुबह हुई। जब परैया बाईपास रोड निवासी लखन प्रसाद के ज्योति ज्वेलर्स की दुकान का सारा कुछ बिखरा मिला। चोरी के घटना की जानकारी युवक धीरज कुमार को तब हुई जब दुकान पर आया। दुकान के सामने का शटर बंद पाया वही अंदर के दूसरे शटर को टूटा हुआ पाया। साथ ही शटर आधा खुला हुआ था। अंदर देखने पर पूरा सामान बिखरा हुआ था। साथ ही तिजोरी को काटकर सारा सोने चांदी का आभूषण व सामान गायब था। जिसके बाद स्थानीय थाना को सूचना दी गई। धीरज ने बताया कि चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर तिजोरी को काटकर उसमें रखा सारा सामान ले गए। धीरज ने बताया कि करीब 12 लाख के सामान की चोरी हुई है।
घटना को लेकर पुलिस के द्वारा खोजी कुत्ता और एफएसएल की टीम को बुलाया गया। अगल बगल के सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की गई, लेकिन कुछ हांथ नहीं आया। चोर पीछे से भवन में घूंसे ऐसी आशंका व्यवसायी द्वारा जताई जा रही है। इधर व्यवसायी के अनुसार अब तक तीन बार उनके दुकान में चोरी की घटना घटी है।
थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि ज्वैलरी शॉप में चोरी की घटना की सघनता से जांच की जा रही है। डॉग स्क्वाड और एफएसएल की टीम बुलाई गई थी। पुलिस अधिकारी द्वारा सभी बिंदुओं पर सघनता से जांच की जा रही है।

सच भारत न्यूज संवाददाता सहजानंद सरस्वती