एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया

प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के सभागार में सोमवार को एकदिवसीय परख प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मास्टर ट्रेनर लेखा पवनजय कुमार सिंह, अजय कुमार एवं एकाउंटेंट चंद्रशेखर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मास्टर ट्रेनर ने बताया कि स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत प्रखंड स्तरीय अन्वेषक का एकदिवसीय प्रशिक्षण कि माध्यम से कक्षा तीन, छह एवं नवम के स्टूडेंट्स को ओएमआर तकनीक के माध्यम से उनके शिक्षा का स्तर ज्ञात होगा। पवंजय कुमार सिंह ने बताया कि इसमें छात्र विशेष के प्रदर्शन का आकलन नहीं करना है। इसके विपरित यह समग्र रूप से शिक्षा प्रणाली का मूल्यांकन करता है। वहीं प्रशिक्षण में शामिल प्रतिभागियों ने बारी बारी से अपना अपना परीचय दिया।

सच भारत न्यूज संवाददाता सहजानंद सरस्वती