फतेहपुर पुलिस ने रविवार की रात को थाना क्षेत्र के गंगहर गांव के समीप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब व एक बाइक व एक चार पहिया वाहन समेत एक युवक को किया गिरफ्तार। थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि पीएसआई रविकांत कुमार एवं एसआई सतीन प्रसाद के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है। झारखंड से शराब तस्करी करने के लिए लाया जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। जब्त शराब अंपायर ब्लू 750MLका 21 बोतल, अंपायर ब्लू 375ML का 45 बोतल, रॉयल स्टैग 750ML का 36 बोतल, रॉयल स्टैग 375ML का 96 बोतल, स्टर्लिंग रिजर्व 750ML का 36 बोतल,स्टर्लिंग रिजर्व 375ML का 95 बोतल,गॉडफादर बियर 500ML का 432 बोतल शामिल हैं। स्कूल अंग्रेजी शराब 374.5 लीटर है। गिरफ्तार शराब तस्कर मनोज राम पिता श्रीराम प्रसाद ग्राम राजाबिगहा के रहने वाले हैं। गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया है।
फतेहपुर पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब व एक चार पहिया वाहन व बाइक समेत एक युवक को किया गिरफ्तार
Got a Questions?
Find us on Socials or Contact us and we’ll get back to you as soon as possible.
Leave a Reply