32 वीं वाहनी सशस्त्र सीमा वल ने आयोजित किया ,मेरा माटी मेरा देश, कार्यक्रम

खिजरसराय प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र से अमृत कलश में एकत्रित की गई मिट्टी को आज सशस्त्र सीमा बल के जवानों द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी खिजरसराय सुमन कुमारी को सौंपा गया । इस मौके पर प्रखंड कार्यालय खिजरसराय में आयोजित समारोह के बाद प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के अनेकों गांव में घर से मिली। मिट्टी को अमृत कलश के साथ जवानों ने सौंपा । कार्यक्रम में सशस्त्र सीमा बल 32वी वाहिनी ‘ जी ‘ कंपनी गुरपा के सहायक सेना नायक ज्ञानेश्वर सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे । सहायक सेना नायक ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा की अमृत महोत्सव योजना के तहत खिजरसराय प्रखंड के सभी पंचायतों से जवानों द्वारा घर घर मिट्टी संग्रह का कार्य किया । अमृत कलश में एकत्र की गई मिट्टी को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के माध्यम से दिल्ली भेजा जाएगा। इस संग्रह की गई मिट्टी से दिल्ली में अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा। जवानों की कुर्बानी की याद में अमृत वाटिका का निर्माण दिल्ली में किया जाना है । आज के इस कार्यक्रम में अनेक जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

सच भारत न्यूज संवाददाता दीपक सिंह